कोरबा न्यूज़

आजादी के 75 वर्ष पर कांग्रेस भारत जोड़ो पदयात्रा के तहत प्रत्येक विधानसभा में निकालेगी 75 कि.मी. पदयात्रा

कोरबा(कोरबा वाणी)- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कोरबा जिले के सभी विधानसभा में 75 कि.मी. पदयात्रा का शुभारंभ 09 अगस्त से 14 अगस्त तक पदयात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाया गया है।
इस संबंध में आज दर्री ब्लॉक अंतर्गत वार्ड क्र. 43 से वार्ड क्र. 53 तक बालको ब्लॉक अंतर्गत वार्ड क्र. 43 से वार्ड क्र. 42 तक तथा कुसमुण्डा ब्लॉक अंतर्गत वार्ड क्र. 54 से वार्ड क्र. 59 तक के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आहूत कर पदयात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है।


इसके अलावा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक पदाधिकारी के साथ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बैठक कर रूपरेखा तय किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बातया कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 08 अगस्त को वार्ड क्र. 04 से वार्ड क्र. 10 तक, दिनांक 09 अगस्त को वार्ड क्र. 22 से 29 तक एवं वार्ड क्र. 12, दिनांक 14 अगस्त को वार्ड क्र. 17 से 20 तक एवं वार्ड क्र 32, वार्ड क्र. 33, तथा वार्ड क्र. 01, 02, 03, 13, 14, 15, एवं 16 तक दिनांक 10 अगस्त को कुसमुण्डा ब्लॉक अंतर्गत वार्ड क्र. 54 से वार्ड क्र. 59 तक, दिनांक 12 अगस्त को बालको ब्लॉक अंतर्गत वार्ड क्र. 34 से वार्ड क्र. 42 तक तथा दिनांक 13 अगस्त को दर्री ब्लॉक अंतर्गत वार्ड क्र. 43 से वार्ड क्र. 53 तक की पदयात्रा कार्यक्रम तय किया गया है। उन्होने बताया कि 11 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व है इसलिए 11 अगस्त को पदयात्रा का कार्यक्रम पर विराम रखा गया है।


जिला अध्यक्ष सपना चौहान एवं ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, राजेन्द्र तिवारी, दुष्यंत शर्मा, सनीष कुमार ने बताया कि पदयात्रा का कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक, दोपहर भोजन पश्चात् 03 बजे से रात्री 07ः30 बजे तक पदयात्रा होगी। पदयात्रा समापन के बाद प्रतिदिन रात्रि 08 बजे से सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जावेगी।
ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉकों में पदयात्रा की रूपरेखा तय कर ब्लॉक पदाधिकारियों को अवगत करा दिया है वहीं कोरबा के क्षेत्रिय संगीत कलाकारों को प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतू टीम गठन कर लिया है।
कांग्रेस हर बुथ में पहुंचने का प्रयास करेगी तथा 14 अगस्त को समापन समारोह के रूप में बड़ी सभा का आयोजन किया जावेगा। सभापति श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि पदयात्रा के दौरान रामधुन गाई जाएगी, पदयात्रा में शामील सभी लोग गांधी टोपी पहनेंगे तथा घर-घर जाकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार के विफलता के पर्चे बांटेंगे। उन्होने बताया कि पदयात्रा के दौरान पूरे प्रयास के साथ हर बुथ में लोगों से मुलाकात करेंगे।
इन सभी बैठक में ब्लॉक कांग्रेस दर्री व बालको के से ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, दुष्यंत शर्मा, सनीष कुमार, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद सुनील पटेल, धुरपाल सिंह कंवर, रोपा तिर्की, मस्तुल कंवर, कृपाराम साहू, देवी दयाल सोनी, गीता किरण, एल्डरमेन मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, पुराण दास महत, रेखा त्रिपाठी, गीता महंत, भुनेश्वर दुबे, सुरेन्द्र यादव, लतानंद, नार्मन बाघे, डेनिस बाघे, असनस टोप्पो, बी. लकड़ा, एस. लकड़ा, अभिषेक मसीह, पतरस तिग्गा, पवन विश्वकर्मा, बाबील मिरी, नस्तारे कुल्लु, जगन्नाथ कुजुर, केशव सराफ, अश्वनी पटेल, तसलीम मिर्जा, परमेश्वर साहू, कादिर खान, प्रभात डड़सेना, आशीष राव, मुन्ना खान, ए.डी. जोशी, पंचराम आदित्य, ललन सिंह ठाकुर, मनोज सिंह, राकेश पंकज, अजित बर्मन, गोलु राठौर, राजू बर्मन, रामपुर विधानसभा के बैठक में पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, घसीगिरी गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष हरीश परसाई, फुलसिंह राठिया, संतोष देवांगन, जम्बु सिंह पैकरा, शुक्रवार सिंह कंवर, मो. आवेश कुरैशी, दौलत राम राठिया, नसर खान, धरम राज अग्रवाल, मेंहदी चौहान, राघव साहू, दिलेश्वर यादव, हरकुमारी बिंझवार, उमा यादव, संगीतकार बसंत कुमार वैष्णव, जाकिर हुसैन, अश्वनी श्रीवास, मोहम्मद अनीस, एस. पी. चन्द्रा, डेनियल नायक, जनक बारिक, केनन नायक, जयेश पहल, सपना राजपूत, रूबी सारथी, सुषमा सिंह, सुमन चौहान, अजय शर्मा, ओंकार श्रीवास, संतोष साहू, देवलाल श्रीवास, दिनेश सिंह, महेन्द्र राज, अचला वैष्णव, रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे।