कहा- बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें पडऩे लगी, पोड़ी ब्लॉक को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआावजा दिया जाए
कोरबा(कोरबा वाणी)-राज्य शासन ने प्रदेश के जिलों के सभी क्षेत्रों के खरीफ फसलों का नजरी आंकलन तैयार कर प्रस्ताव मंगाया है। ताकि सूखाग्रस्त इलाकों की जानकारी हो सके। इस बीच सरपंच संघ ने पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। इसका ज्ञापन एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा को सौंपा है। किसानों के साथ पहुंचे जनपद सदस्यों, सरपंचों ने कहा कि बेहतर बारिश की उम्मीद से किसी तरह क्षेत्र के किसानों ने खेतों में रोपा लगाया था, जिसकी पत्तियां कम बारिश से पीली पडऩे लगी है। खेतों में दरारें पड़ गई है। पोड़ी ब्लॉक को सूखाग्रस्त घोषित कर मुआवजा दिया जाए।