कोरबा न्यूज़

हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी,अपराध क्रमांक 347/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम, अपराध क्र. 348/22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम,अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले 02 अलग अलग प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से कुल 16 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद,आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

कोरबा/हरदीबाजार/कुसमुंडा(कोरबा वाणी)-पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने क्षेत्र में जुआ, सट्टा और डीजल, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में गांजा, अवैध शराब बिक्री करने वालों, सट्टा, जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सिरली निवासी छत्रपाल सिंह खुसरो अपने घर के पास महुआ शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी छत्रपाल सिंह खुसरो के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरी लगभग 08 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 800/- रूपये बरामद कर मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आब. अधि. का घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 347/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।
इसी क्रम में एक अन्य प्रकरण में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कटसीरा निवासी विजय कुमार गोड़ अपने घर के सामने महुआ शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जिससे विजय सिंह के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरी 08 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रूपये को मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आब. अधि. का घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 348/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायायिक रिमांड में भेजा गया है।