पंजीयन बंद कराया तो भाजयुमो ने बोर्ड चस्पा कर रोजगार दफ्तर को जिला बेरोजगार कार्यालय दिया नाम
कोरबा(कोरबा वाणी)-प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने के वाद पूरे नहीं किए जाने और जिला रोजगार कार्यालय में इनका पंजीयन बंद करा देने के खिलाफ भाजयुमो ने धरना दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग सिंह देव धरने में शामिल हुए। संबोधन के दौरान राज्य सरकार उनके निशाने पर रहे। धरने के बाद पंजीयन बंद करा देने से जिला रोजगार कार्यालय में बोर्ड चस्पा कर इसे जिला बेरोजगार कार्यालय नाम दिया गया और भाजपा नेताओं ने कहा कि जब तक कांग्रेस शासित प्रदेश सरकार सत्ता में रहेगी, युवा इसे बेरोजगार कार्यालय के नाम से ही जानेंगे। भाजपा नेता अनुराग सिंह देव ने कहा कि चारा घोटाला से भी बड़ा गोबर घोटाला होगा। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने किसान, युवा समेत अन्य वर्गों के साथ कई चुनावी वादे किए थे, इन्हें पूरा नहीं कर प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा है। धरने को पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन, भाजपा नेता विकास महतो व अन्य ने भी संबोधित किया।