कोरबा न्यूज़

जेल से रिहाई के बाद गांव पहुंचे पाली के भूविस्थापितों का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत

कोरबा(कोरबा वाणी)-जेल से रिहाई के बाद मंगलवार की देर रात गांव पहुंचे पाली के 4 भूविस्थापितों का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। घर की महिला सदस्य ने तिलक लगा आरती उतारीं। बता दें कि एसईसीएल कुसमुंडा खदान से प्रभावित गांव पाली है, यहां के किसानों की जमीन अधिग्रहित कर एसईसीएल कंपनी खदान का विस्तार कर रही है। खदान गांव के निकट ही पहुंच गई है। पाली के कई भूविस्थापित कार्यस्थल पर पहुंचकर रोजगार की मांग कर रहे थे। पाली के ग्रामीणों का कहना है कि एसईसीएल के अफसर मौके पर पहुंचे और इनमें से 4 भूविस्थापितों को रोजगार देने के बहाने जीएम ऑफिस लेकर गए। शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद इन्हें जेल दाखिल करा दिया गया। अगले दिन इसके विरोध में भूविस्थापितों ने कुसमुंडा खदान में घुसकर खदान का कार्य प्रभावित कर दिया। जेल में बंद भूविस्थापितों की रिहाई की मांग पर अड़े रहे। प्रशासन व पुलिस के अफसरों ने इन्हें समझाईश देकर शांत कराया था।