कोरबा न्यूज़

नराईबोध गोलीकांड की 25 वीं बरसी 12 को, भूविस्थापित किसान कल्याण समिति बलिदानी दिवस के रूप में मनाएगी

कोरबा।(कोरबावाणी) – एसईसीएल खदान प्रभावित नराईबोध में हुए गोलीकांड की 25 वीं बरसी 12 अगस्त को है। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने इस दिन को बलिदानी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन खदान प्रभावित गांवों में तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी। भूविस्थापित व उनके परिवार के सदस्य अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा रैली में शामिल हो इसके लिए गांवों में पहुंच रही संदेश रथयात्रा के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। नराईबोध में शहीद जीएफ विद्यामंदिर मैदान में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि साल 1977 में जबरन किसानों की जमीन अधिग्रहित करने और रोजगार, पुनर्वास व व्यवस्थापन की मांग को लेकर मांग किया गया था। दमनात्मक कार्रवाई से गोपाल दास व फिरतू दास की घटनास्थल पर ही गोली लगने से मौत होगई थी। 12 अगस्त को इस घटना के 25 साल पूरे हो जाएंगे। समिति ने बलिदानी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।