कोरबा न्यूज़

बाड़ी से टुल्लू पंप की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/कुसमुंडा(कोरबा वाणी)-प्रार्थी जोहित राम पटेल पिता स्व. गणेश राम पटेल उम्र 60 वर्ष पता मंझवार मोहल्ला बरमपुर चौकी सर्वमंगला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का चौकी उपस्थित आकर अपराध पंजीबद्ध कराया कि दिनांक 11.08.2022 को घर के बाड़ी में लगे टुल्लू पम्प को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर पु.स.के. सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा में अपराध क्र. 356/2022 धारा 379, 34 भा. द.वि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी कुसमुण्डा नवीन कुमार के नेतृत्व में पु.स.के. सर्वमंगला द्वारा 02 घण्टे के भीतर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही युवक 1. आशीष गुप्ता उर्फ गोलू पिता जितेन्द्र गुप्ता उम्र 26 वर्ष 2. अभय पटेल पिता सोहन लाल पटेल उम्र 19 वर्ष साकिनान मंझवार पारा बरमपुर चौकी सर्वमंगला जिला कोरबा के कब्जे से 1 टूल्लू पंप एवम एक फावड़ा जप्त किया गया है , आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

नाम आरोपी :-

1. आशीष गुप्ता उर्फ गोलू पिता जितेन्द्र गुप्ता उम्र 26 वर्ष पता मंझवार मोहल्ला बरमपुर पु. स. के. सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ.ग.

2. अभय पटेल पिता सोहन लाल पटेल उम्र 19 वर्ष पता मंझवार पारा बरमपुर चौकी सर्वमंगला जिला कोरबा छ. ग.

जप्तशुदा मशरूका :-

(1) 01 नग पुराना टुल्लू पम्प कीमती 4000 रूपये करीब

(2) 01 नग लोहे का फावड़ा 150 रुपये करीब