कोरबा में निकाली गई 500 मीटर लम्बे राष्ट्रध्वज के साथ तिरंगा यात्रा, विशाल तिरंगा यात्रा में दिखा देशभक्ति
कोरबा(कोरबा वाणी)-देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदलने से लेकर घर की छत पर तिरंगा लगाने में लोगों का उत्साह देखने लायक है। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने देशभर में जोर पकड़ा ही है, इसके साथ ही आजादी के इस उत्सव में देशवासी अलग-अलग तरीके से जश्न मना रहे हैं। कोरबा भी इससे अछूता नहीं है। जिले में स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर जश्न का माहौल है। जिला प्रशासन सहित अलग-अलग संगठन भी देश के गौरव के प्रतीक तिरंगे के सम्मान में विविध कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैँ. इसी कड़ी में कोरबा JCI द्वारा सप्तदेव मंदिर से पॉम मॉल तक 500 मीटर लम्बी राष्ट्रध्वज के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. करीब 3 किमी की दूरी मुख्य मार्ग से तय की गयी. इतने लंबे राष्ट्रध्वज को यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे, कॉलेज के छात्र-छात्राए और शहरवासियों ने अपने हाथों में थाम रखा था
राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत इस विशाल तिरंगा यात्रा को देखने के लिए लोग रास्ते पर ठहर गये और सेल्फी लेने लगे। इस दौरान काफी लोग वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दिए