कोरबा न्यूज़

ड्राई डे पर शराब बेचने की मंशा हरदीबाजार चौकी पुलिस ने किया नाकाम, 40 पाव देशी शराब के साथ विक्रेता पकड़ाया

कोरबा(कोरबा वाणी)-ड्राई डे पर अवैध ढंग से शराब बेचने की मंशा हरदीबाजार चौकी पुलिस ने नाकाम कर दिया, जब 40 पाव देशी शराब के साथ विक्रेता को पकड़ा, जो ठेले की आड़ पर औने-पौने दाम पर भारी मात्रा में रखे शराब की बिक्री करने की फिराक में था। जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबिर से हरदीबाजार पुलिस को सूचना मिली कि सुनील कुमार राठौर (40) पिता बैलिस्टर राठौर निवासी दर्राखांचा हरदीबाजार ठेले में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखा है। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत छापामार कार्रवाई हुई। ठेले की तलाशी लेने पर बोरी में रखे 40 पाव देशी शराब पुलिस ने जब्त कर ठेला संचालक सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है। जब्त शराब की कीमत 3200 रुपए आंकी गई है। उपरोक्त धरपकड़ की कार्रवाई में हरदीबाजार पुलिस चौकी के एएसआई प्रदीप यादव, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चंद्रा, कमल कैवर्त, प्रवीण राजवाड़े, मुकेश यादव, प्रफुल्ल साहू, गौकरण श्याम, हेमंत कुर्रे, भीषम नारंग, गौतम पटेल, महिला आरक्षक ममता दुबे का योगदान रहा।