कोरबा न्यूज़

परिवहन सुविधा केंद्र स्थापना के लिए 29 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित,लर्निंग लाइसेंस बनाने 30 परिवहन सुविधा केन्द्रों की होगी स्थापना

कोरबा(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में जिले में परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 30 परिवहन सुविधा केंद्र स्थापना के लिए अनुमोदन प्राप्त हुआ है। परिवहन सुविधा केंद्र की स्थापना के लिए आवेदन 29 अगस्त 2022 तक आमंत्रित किये गये है। कोरबा जिले के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए 30 परिवहन सुविधा केन्द्रो की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए जिला परिवहन कार्यालय कोरबा में इच्छित अर्हताधारी आवेदक 200 रूपये विहित शुल्क जमा कर 29 अगस्त शाम 5ः30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।