कोरबा न्यूज़

कृष्ण जन्माष्टमी पर जगह-जगह मटकी फोड़ का आयोजन आज, राधा-कृष्ण मंदिरों में भी पर्व को लेकर तैयारी पूरी

कोरबा(कोरबा वाणी)-शहर समेत उपनगरों व ग्रामीण अंचलों में कृष्ण जन्माष्टमी पर आज 19 अगस्त को जगह-जगह मटकी फोड़ का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता देर शाम से शुरू होगी। युवाओं की टोली भी मटकी फोड़ स्पर्धा में भाग लेने को लेकर उत्साहित है। जिले के राधा-कृष्णा मंदिरों में भी पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है। यहां विशेष पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर में मटकी फोड़ का भी आयोजन होगा। पाली नगर में भी पर्व की धूम रहेगी। यहां कई जगहों पर मटकी फोड़ समेत अनेकों कार्यक्रम होंगे। पाली के महामाया देवालय से कृष्ण की टोली मटकी फोडऩे दोपहर 2 बजे नगर का भ्रमण करेंगी। एक दिन पहले ही आयोजन समिति के सदस्यों ने लोगों को घरों के सामने मटकी बांधकर सहयोग करने आग्रह कर चुके हैं। पुराना ग्राम पंचायत स्थल पर पाली सेवा समिति की ओर से मलखंब प्रतियोगिता होगी, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पाली के ही बीईओ कार्यालय के सामने स्थित राधाकृष्ण मंदिर में शाम 6 बजे विशेष पूजा व भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है।