कोरबा न्यूज़

70 नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही,जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हुई कार्यवाही

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले की पुलिस इन दिनों नाबालिग वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। गुरुवार को अभियान चलाकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 70 नाबालिग वाहन चालकों को पकड़ा गया। पकड़े गए चालकों के पालकों को मौके पर बुलाया गया और भविष्य में नाबालिग को वाहन चलाने नहीं देने की समझाइश देकर चालान काटा गया।

मालूम हो कि जिले में कुछ दिनों से नाबालिग वाहन चालकों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी। स्कूल और ट्यूशन क्लासेज में नाबालिग वाहन चालक ज्यादा ही नजर आ रहे थे।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और यातायात पुलिस उप अधीक्षक शिव चरण सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना यातायात, कोतवाली, बालको, उरगा, दर्री,कुसमुंडा, दीपिका, कटघोरा, बांगो, पाली थाना क्षेत्रों में एक अभियान चलाकर नाबालिग वाहन चालकों को रोका गया।


पाली में 07, उरगा में 2, कोतवाली में 10,पसान में04, दर्री में 05, बांकीमोंगरा में 03, बालको में 05, जटगा में 05, कुसमुंडा में 04, दीपिका में 03, हरदीबाजार में 08, मोरगा में 05, रजगामार में 03, रामपुर में 04 एवं यातायाता थाना में 15 नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।

उप पुलिस अधीक्षक शिवचरण सिंह परिहार ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। भविष्य में मामला कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में 25000 रुपये तक जुर्माना के साथ साथ नाबालिग को वाहन चलाने देने वाले पालकों को जेल भेजे जाने का भी प्रावधान है।