मानदेय बढ़ाने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंचों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
कोरबा(कोरबा वाणी)-सरपंच संघ के बैनर तले शनिवार से सरपंचों ने मानदेय बढ़ाने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। पहले दिन बड़ी संख्या जनपद पंचायत कोरबा के पास विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच धरने पर बैठे रहे। संघ के अध्यक्ष कुल सिंह कंवर, सचिव पुष्पा कंवर ने बताया कि उनकी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। सरपंचों को 20 हजार व पंचों को 5 हजार मानदेय देने, सरपंचों को पेंशन 10 हजार रुपए देने, 50 लाख राशि तक सभी कार्यों में कार्य एजेंसी पंचायत को बनाए जाने, सरपंच निधि 10 लाख करने, 15 वां वित्त की राशि जनपद व जिला सदस्य को अपने ही क्षेत्र में देने, इस वित्त की राशि को अन्य मदद में खर्च नहीं करने समेत अन्य मांगे शामिल है।