कोरबा न्यूज़

कोबरा सांप की फुंकार से डरे घर के सदस्यों ने सुरक्षित रेस्क्यू के बाद राहत की ली सांस

कोरबा(कोरबा वाणी)-उरगा क्षेत्र के बारीडीह गांव के एक मकान की बाड़ी में घुसे सांप की फुंकार से डरे घर के सदस्यों ने उस वक्त राहत की सांस ली जब आरसीआरएस के सदस्य लोकेश राज, मोनेश्वर ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर पकड़ा। बारीडीह निवासी सुखमार सिंह ने घर की बाड़ी में जहरीला सांप घुसे होने की खबर डायल 112 में दी। इसके बाद डायल 112 टीम के पुलिस कर्मी संजय कंवर व देवेन्द्र पैकरा को इवेंट मिला। इसके बाद आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को सूचना दी गई। पुलिस कर्मियों के साथ उसके टीम के दो सदस्य मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।