छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद नारायण चंदेल का प्रथम कोरबा आगमन, नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत के साथ तौला गया लड्डुओं से
कोरबा(कोरबा वाणी)-छ. ग. शासन में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद जांजगीर चाम्पा विधायक नारायण चंदेल गुरुवार को पहली बार कोरबा दौरे पर रहे. कोरबा के सीतामढ़ी और ट्रांसपोर्ट नगर में नेता प्रतिपक्ष के स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्त्ता ढोल-ताशे और फूल मालाओं के साथ नज़र आए. जैसे ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कोरबा आगमन हुआ, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. ट्रांसपोर्ट नगर में नेता प्रतिपक्ष को लड्डुओं से तौला गया.
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में भी नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया गया. जहाँ स्वागत के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात भी की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए उनसे चर्चा भी की.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मीडिया से भी रूबरू हुए और मीडिया से चर्चा करते कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है वह कांग्रेस का शासन नहीं है बल्कि कुशासन में परिवर्तित हो गया है. भूपेश सरकार की बुनियाद ही झूठ पर है. विधानसभा चुनाव के पहले जन घोषणा पत्र तैयार किया गया था जिसमें 36 वादे किए थे. हाथ में गंगाजल उठाकर कसम खाए थे की हमारी सरकार बनते ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी, हम बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देंगे या फिर बेरोजगारी भत्ता देंगे. कर्मचारी अधिकारियों को केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ता देने की बात कही गई थी. सातग ही समाज के हर तबके के लिए कुछ ना कुछ वादे किए गए थे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पौने चार साल सरकार के बीत जाने के बावजूद पूरे छत्तीसगढ़ में विकास ठप है. आगे उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल और नाकारा साबित हुई है. पूरे छत्तीसगढ़ में इस कांग्रेस सरकार की राज में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण किया जा रहा है. नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिपोर्ट के हवाले से नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तेजी से अपराध के ग्राफ में नंबर वन की ओर बढ़ता हुआ प्रदेश है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास में पिछड़ रहा है लेकिन अपराधिक घटनाओं में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के प्रति जनता के बीच आक्रोश पनप रहा है जो आने वाले चुनाव में जनाक्रोश का लावा बनकर भूपेश सरकार पर फुटेगा और इस सरकार की विदाई तय है.
24 अगस्त को राजधानी रायपुर में बीजेपी द्वारा राज्य सरकार के विरोध में किये गए प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा की बड़ी संख्या में नौजवानों ने हुंकार भरा है और इतिहास गवाह है कि जब जब नौजवान अंगड़ाई लेता है तब परिवर्तन का शंखनाद होता है.
प्रदेश में चल रहे कर्मचारी अधिकारियों की हड़ताल के विषय में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि उनकी हड़ताल को भाजपा का पूरा समर्थन है. आने वाले विधानसभा सत्र में हम जोर शोर से कर्मचारियों अधिकारियों की मांग को विधानसभा में उठाने वाले हैं. आगे उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के राज में बूढ़ा तालाब स्थित राजधानी का धरना स्थल छोटा पड़ते जा रहा है क्यूंकि सरकार के खिलाफ आंदोलन बढ़ते जा रहा है. हर तबके का राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश है और एक बार इस सरकार को जनता नापसंद कर दे तो यह परिवर्तन का संकेत है