कोरबा न्यूज़

पत्रकारों के प्रतिभावान बच्चों का किया गया सम्मान,”राजस्व मंत्री समेत बालको की कंपनी संवाद प्रमुख व स्कूलों के प्राचार्यो ने किया प्रोत्साहित।”

कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विजय शर्मा की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह -2022 का आयोजन गुरुवार 8 सितंबर को प्रेस क्लब के तिलक भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री छ.ग. शासन थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बालको की कंपनी संवाद प्रमुख मानसी चौहान, डीपीएस एनटीपीसी के प्राचार्य सतीश शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल कोरबा की प्राचार्य अनामिका भारती, इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता उपस्थित हुए। संवाद साधना की संस्थापक कविता शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान कोरबा प्रेस क्लब सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल समेत कविता शर्मा, मानसी चौहान, अनामिका भारती, डॉ. संजय गुप्ता व सतीश शर्मा समेत बालकों के सह. कंपनी संवाद प्रमुख विजय बाजपेई जी के हाथों से करीब डेढ़ सौ बच्चे सम्मानित हुए जिन्हें प्रमाण पत्र के साथ ही उपहार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करते हुए बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान तिलक भवन का पूरा हाल बच्चों का परिजनों से भरा हुआ था। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया। स्वागत भाषण संरक्षक कमलेश यादव ने दिया। क्लब उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, सचिव दिनेश राज, उप सचिव धीरज दुबे, कार्यकारिणी सदस्य हरीश तिवारी मनोज यादव व रमेश वर्मा ने भी कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।

बच्चों के साथ बड़े भी हुए उत्साहित
तिलक भवन के परिसर में बच्चों के लिए आकर्षक झूला लगा था, जहां कार्यक्रम में शामिल होने आए बच्चे उत्साहित होकर खेलते-कूदते रहे। वही मुख्य द्वार के बगल में बने सेल्फी जोन में बच्चे और बड़े फोटो लेते रहे। कार्यक्रम उपरांत अतिथियों व प्रेस क्लब सदस्यों व उनके परिवार ने रात्रि भोज का आनंद लिया।
अतिथियों का प्रेस क्लब परिवार ने किया स्वागत-सम्मान
प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल समेत विशिष्ट अतिथियों व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कविता शर्मा का स्वागत प्रेस क्लब परिवार की महिलाओ ने पुष्प गुच्छ देकर किया। ऐसा पहली बार हुआ जब प्रेस क्लब के सदस्यों के बजाय उनकी पत्नियों के हाथों अतिथियों का स्वागत किया गया वही प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कविता शर्मा का भी साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
स्वर्गीय विजय शर्मा के परिवार ने किया राजस्व मंत्री का सम्मान
वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा की स्मृति में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में उनकी पत्नी कविता शर्मा समेत उनके पुत्र  मनीष शर्मा व विवेक शर्मा शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी को बस्तर आर्ट से जुड़ा स्मृति चिन्ह व औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधा समीपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों का भी उन्होंने समीपत्र व हरश्रृंगार पौधा देकर सम्मान किया।