कोरबा न्यूज़

इनोवेशन्स को बढ़ावाः पांच लाख रूपये तक मिलेगा अनुदान,ऑफलाईन- ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

कोरबा(कोरबा वाणी)-अपने नए व्यवसाय को स्थापित करने राज्य के नव उद्यमियों को छ.ग. सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य योजना आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं तथा नए उद्यमियों के आइडिया और बिजनेस प्रोजेक्टस को कमर्शियल स्तर पर विकसित करने के लिए मदद भी की जाएगी। इसके लिए राज्य योजना आयोग द्वारा अधिकतम 5 लाख रूपये का अनुदान भी स्वीकृत किया जाएगा। साथ ही विशिष्ट एवं आपवादिक नवाचार के लिए यह अनुदान राशि अधिकतम 10 लाख रूपये की सीमा तक बढ़ाई भी जा सकेगी। राज्य योजना आयोग द्वारा प्रदेश के नवाचारों को प्रोत्साहित करने और उनको वाणिज्यिक स्तर पर विकसित करने के लिए प्रस्ताव मंगाए गए है। प्रस्ताव ऑनलाईन-ऑॅफलाईन आवेदन राज्य योजना आयोग में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रस्ताव सम्बन्धी जानकारी राज्य योजना आयोग की बेवसाईट पर उपलब्ध है। इच्छुक नवाचारी उद्यमी निर्धारित प्रारूप में अपने व्यवसाय से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट राज्य योजना आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर या डॉक द्वारा भी भेज सकते है। ऑनलाईन प्रस्ताव ई-मेल आईडी ms.cgspc@gov.in पर योजना आयोग को भी भेजे जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग तथा राज्य योजना आयोग के कार्यालय योजना भवन, नार्थब्लॉक, कैपिटल काम्पलेक्स सेक्टर-19 नवा रायपुर, अटल नगर से भी प्राप्त की जा सकती हैं।