गड्ढे में गिरे नन्हे गजराज को हथिनी मां ने नहीं छोड़ा, रेस्क्यू के दौरान दूर खड़ी रही, कई बार मौके पर आ जाने से आती रही बाधा
कोरबा(कोरबा वाणी)-गड्ढे में गिरे नन्हे गजराज को हथिनी मां ने निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वह इसमें असफल रही तो एनएच रोड किनारे सुरक्षा के लिहाज से लगे रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर गुस्सा उतारा। इधर हथिनी के नहीं हटने से एनएच पर वाहनों की रफ्तार थम गई। रेस्क्यू कर जेसीबी से रस्सी के सहारे खींचकर नन्हा हाथी शावक को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इस दौरान दूर खड़ी होकर हथिनी देखती रही। कई बार मौके पर आज जाने से रेस्क्यू अभियान में बाधा भी आई।
बीती रात कटघोरा-अंबिकापुर एनएच मार्ग पर ग्राम मड़ई के पास रोड पार करते समय हाथियों के झुंड में शामिल नन्हा गजराज गिर गया। हाथियों ने सूंड़ से उसे गड्ढे से निकालने की कोशिश की लेकिन जब इसमें सफलता नहीं मिली तो एक हथिनी रेलिंग तोडऩे लगी। सुरक्षा को देखते हुए एनएच पर वाहनों की रफ्तार रोक दी गई और वन अमले ने गड्डे में गिरे शावक हाथी को निकालने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान हथिनी मौके से नहीं भागी और दूर खड़ी होकर देखती रही। किसी तरह हाथी शावक को गड्ढे से वन अमले ने बाहर निकाला और हथिनी से मिलाया, तब जाकर एनएच मार्ग पर आवाजाही सामान्य हो पायी। बता दें कि हाथियों के झुंड में हाथी के बच्चे होने पर काफी आक्रामक होते हैं और एक जगह पर भी नहीं ठहरते। कई बार हाथी जंगल में विचरण के दौरान एनएच रोड पारकर आगे बढ़ते हैं।