कोरबा न्यूज़

विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर ओजोन लेयर के संरक्षण पर कोरबा के शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला आयोजित, शहर वासियों को ओजोन परत के बारे में जागरूक करने निकाली गई पैदल रैली

कोरबा। (कोरबावाणी) – कोरबा-हर साल की तरह इस साल भी 16 सितंबर को वर्ल्ड ओजोन डे मनाया जा रहा है. जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है और इस दिवस को मनाने की यही वजह है कि ओजोन लेयर के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके, साथ ही इसे बचाने के लिए समाधान निकाले जा सके.

कोरबा के शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में ओज़ोन दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमे ओजोन परत के बारे में छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने की दिशा में बताया गया. इसके साथ ही कॉलेज की प्रोफेसर एवं छात्राओं ने पैदल रैली निकाला जिसका उद्देश्य ओजोन परत के बारे में शहरवासियों को बताना और उसके संरक्षण की दिशा में काम करने के बारे में जागृत करना था.

गौरतलब है की ऑक्सीजन के तीन अणु (o3) मिलकर ओजोन का निर्माण करते हैं या फिर कह सकते हैं कि ओजान परत का एक अणु आक्सीजन के तीन अणुओं के जुड़ने से बनता है. ये हल्के नीले रंग की होती हैं. ओजोन अणुओं की एक लेयर ही ओजोन परत है, जो 10 से 50 किलोमीटर के बीच के वायुमंडल में पाई जाती है. सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से ओजोन परत पृथ्वी को बचाती है. ये परत मनुष्यों में कैंसर पैदा करने वाली सूरज की पराबैंगनी किरणों को भी रोकने में मदद करती हैं. इस लेयर के बिना जीवन संकटमें पड़ सकता है. अगर यही अल्ट्रावायलेट किरणें सीधे धरती पर पहुंच जाए तो मनुष्य, पेड़-पौधों और जानवरों के लिए ये स्थिति काफी गंभीर हो सकती है. ऐसे में ओजोन परत का संरक्षण बेहद जरूरी है