कोरबा न्यूज़

टोनही प्रताड़ना के आरोप में महिला आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

कोरबा(कोरबा वाणी)-प्रार्थीया समारिन बाई कंवर पति टीकाराम उम्र 40 वर्ष पता सांवरा मोहल्ला कोरकोमा चौकी राजगामार द्वारा दिनाक 16/9/22 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि फूलबाई विश्वकर्मा के द्वारा जादू टोना करने का आरोप लगाकर गाली गलौच , गुंडा बुलवाकर जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है ।

मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को देकर उनके निर्देश ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस योगेश साहू के पर्यवेक्षण में आरोपिया के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी राजगामार स उ नि सुरेश जोगी द्वारा विवेचना किया गया । आज दिनाक 17/9/2022 को अरोपिया फूलबाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपीया :-
फूलबाई विश्वकर्मा पति स्वर्गीय वेद राम विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष शौकीन सांवरा मोहल्ला कोरकोमा चौकी रजगामार