रायपुर

साइबर अपराधियों की साइकेप्स पोर्टल से होगी ट्रेकिंग, सभी जिलों के साइबर सेल प्रभारी को पोर्टल संचालन की दी ट्रेनिंग

रायपुर(कोरबा वाणी)-आज के डिजिटल दौर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराधियों की ट्रेकिंग के लिए साइकेप्स पोर्टल विकसित किया गया है। नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में इस पोर्टल के संचालन के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी जिलों के साइबर नोडल अधिकारी और साइबर सेल प्रभारी वर्चुअल तरीके से प्रशिक्षण में शामिल हुए।
प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) प्रदीप गुप्ता ने साइबर अपराध के अत्यधिक बढ़ोत्तरी चिंता जाहिर की। उन्होंने इसके निवारण के लिए साइकेप्स पोर्टल की सराहना करते हुए प्रशिक्षण में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों को पोर्टल में उपलब्ध टूल्स को समझाते हुए इसके प्रभावी उपयोग पर बल दिया। प्रशिक्षण में देवेन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, स्पेशल सेल, इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट (तेलंगाना पुलिस) ने पोर्टल के संचालन के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से बताया।