कोरबा न्यूज़

नवरात्रि पर्व विशेष: शहर में भी मां वैष्णो देवी का मंदिर, नवरात्रि पर भक्तों की लग रही कतार

कोरबा(कोरबा वाणी)-आज बुधवार को शारदीय क्वांर नवरात्रि का तीसरा दिन है। इस दिन माता के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है। मां दुर्गा का यह वही अवतार है जिसकी पूजा वैष्णो देवी जम्मू में की जाती है। शहर में भी रेलवे स्टेशन कोरबा के मार्ग पर पडऩे वाले नहर मार्ग किनारे मां वैष्णो देवी का मंदिर है जहां पर नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन सामान्य दिनों की तुलना में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। मंदिर प्रबंधन द्वारा भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये यहां विशेष तैयारियां की गई थी। प्रबंधन समिति द्वारा विशेष पूजा-अर्चना कर नौ प्रकार के भोग चढ़ाए गए। यहां पहुंचे भक्तों का कहना है कि आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने या फिर किसी अन्य कारण से जम्मू के पहाड़ में विराजित मां वैष्णो देवी के दरबार नहीं पहुंच पाने से कोरबा समेत सीमावर्ती जिले के श्रद्धालु शहर के नहर मार्ग स्थित वैष्णो देवी मंदिर पहुंचकर कई वर्षों से मां के इस रूप का दर्शन लाभ ले रहे हैं। यहां पहुंचने वाले मां के भक्तों को जम्मू के वैष्णो देवी दरबार की भी यहां झलक दिखाई देती है। वैष्णो देवी मंदिर परिसर में गुफा भी बनाया गया है, जहां भैरोबाबा का निवास हैं, यहां पर नवरात्रि पर्व में 9 दिनों तक रोजाना विशेष पूजा की जाती है।