कोरबा न्यूज़

देवी का दरबार मां के जयकारे से गूंजता रहा, सप्तमी को दर्शन पाने श्रद्धालुओं की लगी कतार

कोरबा(कोरबा वाणी)-रविवार को देवी का दरबार मां के जयकारे से गूंजता रहा। सप्तमी तिथि को जिले के कई देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही, यहां बुरी शक्तियों की विनाशक मां कालरात्रि की पूजा हुई।
शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व को अब दो दिन ही शेष रह गए हैं, ऐसे में अष्टमी व नवमीं तिथि पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। सोमवार को मां महागौरी की पूजा होगी। सप्तमी तिथि पर शहर के सर्वमंगला मंदिर, दर्री स्थित भवानी मंदिर, कोसगाई दाई मंदिर छुरी, मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर चैतुरगढ़ पाली, महामाया मंदिर रतनपुर समेत अन्य देवी मंदिरों में मुख्य गेट के बाहर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। शहर समेत उपनगरों में विभिन्न जगहों पर पंडाल तैयार कर मां दुर्गा की स्थापना के बाद से सुबह-शाम विशेष पूजा की जा रही है। शहर के पाटीदार भवन टीपी नगर, जलाराम मंदिर प्लाट डीडीएम रोड, इंदिरा विहार टैगोर उद्यान, शिवाजी नगर, एमपी नगर, आरपी नगर, निहारिका दशहरा मैदान, सीएसईबी कॉलोनी पूर्व में गरबा, डांडिया के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी बनी हुई है।