साइलो निर्माण के काम में लगे दो मजदूर ऊंचाई से गिरकर पिलहर से टकरा हवा में झूले, एक की मौत, दूसरा घायल
कोरबा(कोरबा वाणी)-एसईसीएल गेवरा के प्रभावित गांव मनगांव में कंपनी रेल के माध्यम से कोयला लदान के लिए साइलो का निर्माण करा रही है। इसका काम ठेके पर समानता कंपनी को मिला है। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी ठेका कंपनी के मजदूर साइलो के निर्माण में जुटे थे, जो ऊंचाई पर चढ़े थे और क्रेन के माध्यम से पिलहर को एक के नीचे एक रखा जा रहा था। सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उसके मुताबिक के्रेन चालक की लापरवाही से इसमें लटका लोहे का पिलहर अनियंत्रित हो गया और इसकी वजह से ऊंचाई में चढक़र काम कर रहे दो मजदूर अनबैलेंस होकर गिरे और पिलहर से टकराते हुए हवा में लटक गए। इसकी वजह सेफ्टी बेल्ट को पहना होना बताया गया। किसी तरह दोनों को नीचे उतारा गया और जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन पिलहर से टकराने से ठेका कंपनी के कर्मचारी परदेस कुमार पिता मोहित राम निवासी उमेंदीभांठा भिलाईबाजार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल एक अन्य मजदूर का इलाज जारी है। हादसे के बाद मौके से के्रन चालक भाग निकला। इधर हादसे की जानकारी ठेका कंपनी के उच्चाधिकारियों को हुई तो मौके पर पहुंचे और मजदूरों की छुट्टी कर दी।