देर रात गम्मत देख गांव लौट रहे दो युवक सडक़ हादसे का हुए शिकार, पेड़ से टकरायी बाइक, एक की मौत
कोरबा(कोरबा वाणी)-देर रात गम्मत देख गांव लौट रहे दो युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। इनकी बाइक पेड़ से जा टकरायी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन के पीछे बैठा युवक घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने बताया कि बालको थाना क्षेत्र के ग्राम धनगांव निवासी राजेश तंवर (23) व उसका दोस्त राजेश कंवर पास के ही गांव अजगरबहार में गम्मत देखने गए थे, जहां से देर रात बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अजगरबहार मोड़ के पास इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरायी। शनिवार की रात करीब 1.30 बजे हुए इस सडक़ हादसे में दोनों को घायल अवस्था में सुबह राहगीरों ने देखा। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने जांच उपरांत राजेश तंवर को मृत घोषित कर दिया। घायल राजेश कंवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।