कोरबा न्यूज़

शिक्षा का मंदिर भी चोरों के निशाने पर: स्कूल का ताला तोडक़र सिलिंग फैन, दीवाल घड़ी किया पार, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा(कोरबा वाणी)-शिक्षा का मंदिर भी अब चोरों के निशाने पर है। हरदीबाजार चौकी क्षेत्र के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सुपेतपारा नेवसा के कमरे का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने 5 नग सिलिंग फैन, 3 नग दीवाल घड़ी की चोरी कर ली। विजयादशमी पर्व की छुट्टी खत्म होने पर सोमवार को स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों को शाला के कक्षाओं का ताला टूटा हुआ मिला, यहां के सिलिंग फैन, दीवाल घड़ी की चोरी कर ली गई थी। स्कूल के हेडमास्टर ज्योति प्रकाश तिवारी केहरदीबाजार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर से मिले पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने शिवकुमार रोहिदास (32) पिता हीरासाय, दीपक रोहिदास (22) पिता बजरंग रोहिदास व राजेश कुमार रोहिदास (22) पिता चंद्रकांत रोहिदास सभी निवासी उतरदा हरदीबाजार को पकड़ा। तीनों ने मिलकर स्कूल में चोरी करना स्वीकार किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान सिलिंग फैन, दीवाल घड़ी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। चोरी के इस मामले को सुलझाने में हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश डिक्सेना, संजय चंद्रा व अन्य का सहयोग रहा।