कोरबा न्यूज़

बाहर से बंद घर के कमरे में बेड पर महिला की पड़ी मिली लाश

कोरबा(कोरबा वाणी)-बाहर से बंद घर के कमरे का दरवाजा खोलने पर बेड पर महिला की लाश उसकी मां ने संदिग्ध परिस्थिति में देखा। घटना हरदीबाजार क्षेत्र की है। यहां रहने वाली 25 साल की माही ठाकुर का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। जब मृतिका की मां ने बाहर से बंद घर के कमरे का दरवाजा खोला तो उसने शव को देखा। सूचना पर हरदीबाजार चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतिका के पति राहुुल बंजारे से पुलिस पूछताछ कर रही है। 4 माह पहले ही दंपती ने प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से हरदीबाजार बस्ती में किराए के मकान में रह रहे थे। इनके घर के नजदीक में ही माही के परिजन भी रहते हैं। सूत्रों से मिली खबर अनुसार मृतिका का पति स्कूटी लेकर घर से बाहर निकला था। इस संबंध में उसका कहना है कि रात के वक्त माही का शरीर अकड़ रहा था। दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का शव संदिग्ध हालत में बिस्तर पर पड़ा पाया।