Uncategorized

कटघोरा विधानसभा से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सपुरन कुलदीप ने भरा पर्चा, त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना

कोरबा (कोरबा वाणी)- नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से जोगी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में  सपुरन दास कुलदीप ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चर्चा यह चल रही थी कि इस विधानसभा क्षेत्र से स्वयं अमित जोगी चुनाव लडेंगे।लेकिन अंतिम समय में सपूरन कुलदीप को जोगी कांग्रेस ने मैदान में उतारा है।जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में उतरने के बाद अब इस विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है।

कांग्रेस और भाजपा की मुश्किल बड़ी

सपुरन के चुनाव मैदान में उतरने के बाद कांग्रेस और भाजपा के मुश्किल बढ़ गई है।अब उनका रास्ता आसान नहीं होगी।पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से जोगी कांग्रेस को 31000 से अधिक मत प्राप्त हुए थे और तीसरा स्थान हासिल किया था। इस बार जोगी कांग्रेस ने एक ऐसा प्रत्याशी को टिकट दिया है जिसका क्षेत्र के भू विस्थापितों के साथ ही आम किसानों बीच अच्छा प्रभाव है।अगर भू विस्थापित सपुरन के पीछे लामबंद हो जाते है तो चुनाव परिणाम के नतीजे चौकाने वाला भी हो सकता है।
सपुरन कुलदीप लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे है।छात्र जीवन में भी शोषण के खिलाफ संघर्ष करते आए है।काफी समय तक वे वामपंथी राजनीति से जुड़े हुए थे।वामपंथी राजनीति से जुड़े रहने के कारण जनता के बीच उनकी एक साफ सुथरी छवि भी है। क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान है।अब देखना है वे अपने प्रभाव को वोट में कितना तब्दील कर पाते है।