केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल कोरबा में करेंगे चुनावी सभा
- निहारिका स्थित घंटाघर ओपन थियेटर में जनसभा को करेंगे संबोधित
- बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की करेंगे अपील
कोरबा (कोरबा वाणी)- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करने कोरबा आयेंगे। वे निहारिका क्षेत्र स्थित ओपन थिएटर में विशाल सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिले के भाजपाई काफी उत्साहित है। सभा को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के प्रोटोकॉल की जानकारी देते कोरबा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने बताया कि कल बुधवार को देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 1:55 बजे हेलीपैड पर लैंड करेगा । हेलीपेड से वे सीधे कार्यक्रम स्थल बाबा साहेब अम्बेडकर ओपन थिएटर घंटाघर पहुंचेंगे और कोरबा के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के संग मंच साझा करते हुवे उनके पक्ष में वोट की अपील करते हुवे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी जनता को बताएंगे। कोरबा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री के कोरबा दौरे को जिले के राजनीतिक समीकरण के बदलाव के लिए अहम बताते आगे कहा की जिले के चारों विधानसभा तो हम जीत ही रहे है लेकिन बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह जी के आगमन से इसमें और चार चांद लग जाएगा।
गौरतलब है की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से 2:40 तक चलेगा उसके बाद वे अगले कार्यक्रम के लिए कोरबा से प्रस्थान करेंगे।