कोरबा न्यूज़

ढाई साल की बच्ची को बोरवेल वाहन ने चपेट में लिया, हुई दर्दनाक मौत

कोरबा(कोरबावाणी) – कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगोई बछेरा में ढाई साल की बच्ची को बोरवेल वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। गुरुवार को हुई इस दुर्घटना में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृद्य विदारक घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौके की नजाकत को भांपकर सूचना पाने पर पुलिस बिना देरी किए घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार ग्राम नगोई बछेरा में रहने वाले अनिल पटेल की ढाई साल की बेटी प्रांशी पटेल परिजनों के साथ नहाने गई थी। यहां पर खेलते समय सडक़ पर आई प्रांशी को रोड से गुजर रही बोरवेल गाड़ी ने अपनी जद में ले लिया और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को शांत कराया। दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध कार्रवाई की है।