कोरबा न्यूज़

अचानक बाइक से गिरा युवक, सामने से आ रही स्कूटी चढ़ गई गर्दन पर, मौके पर ही मौत

कोरबा (कोरबा वाणी)- कोरबा के इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह हुवे दुर्घटना में नवयुवक की मौत हो गई। नवयुवक की मौत तब हुई जब वह अचानक अपनी बाइक से सड़क पर गिर गया और विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी उसके गर्दन पर चढ़ गई। मृत युवक की पहचान झगरहा निवासी शिवम राय के रूप में हुई है। पूरा घटनाक्रम सामने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

बताया जा रहा है झगरहा निवासी मिथिलेश राय का 18 वर्षीय पुत्र शिवम राय कोचिंग क्लास से वापस घर लौट रहा था। इंडस्ट्रियल एरिया में एक खड़े ट्रक के बाजू से निकलने की कोशिश में उसकी गाड़ी स्लिप हो गई। जैसे ही वह नीचे गिरा तभी सामने से आ रही स्कूटी की चपेट में आ गया। दुर्घटनाकारित स्कूटी सवार दो युवक भी सड़क पर औंधे गिर गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सबने मिलकर शिवम को सड़क के किनारे किया लेकिन तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी।

गौरतलब है की कोरबा में आए दिन सड़क दुर्घटना होते ही रहती है। जिस पर पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यता है। आज हुवे सड़क दुर्घटना में एक घर का चिराग बुझ गया है।