कोरबा न्यूज़

डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव,प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को पहुंचाया अस्पताल,महिला ने ईआरवी वाहन में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

कोरबा(कोरबा वाणी)-दिनांक 09/9/ 2022 के रात्रि 2:50 बजे डायल 112 बांगों को सूचना मिला की चौकी जटगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांधापार में एक महिला सुशीला बाई पति बीरबल सिंह उम्र 22 साल अत्यधिक प्रसव पीड़ा से पीड़ित है , जिसे अस्पताल तक ले जाने का साधन नही मिल रहा है । सूचना मिलते ही डायल 112 के कर्मचारी तत्काल कॉलर के बताए पते पर पहुंचे , जहां मितानिन दीदी ने बताया कि सुशीला बाई को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है , जिसे तत्काल अस्पताल ले जाना आवश्यक है , तत्काल उपचार न मिलने पर जच्चा बच्चा दोनो को खतरा हो सकता है । अन्य साधन न मिलने के कारण डायल 112 के कर्मचारी आरक्षक सरजीत सिंह व चालक नीरज पांडे द्वारा परिवार वालों की मदद से महिला को डायल 112 के वाहन में लेकर कटघोरा अस्पताल के लिए रवाना हुए किंतु रास्ते में महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से मितानिन दीदी लक्ष्मी बाई के के सहयोग से परिजनों की उपस्थिति में इआरवी वाहन में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया गया , वाहन में ही महिला ने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया , प्रसव पश्चात जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया ,जहां दोनो स्वस्थ हालत में हैं । डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा किए गए पुनीत कार्य हेतु महिला एवं उसके परिवार वालों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है ।