कोरबा न्यूज़

शपथ ग्रहण के बाद प्रथम नगर आगमन पर कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन का भव्य स्वागत, कहीं लड्डू और कहीं धान से तौला गया कैबिनेट मंत्री को

कोरबा (कोरबा वाणी) – तीन बार के विधायक एवम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री को 25000 हजार से भी ज्यादा मतों से हराने वाले कोरबा विधायक लखन देवांगन को विष्णुदेव सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल कर बीजेपी ने उन्हें बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद शनिवार को उनका मंत्री के रूप में प्रथम कोरबा आगमन हुआ। उनके कोरबा पहुंचने पर ढोल ताशे बजने लगे, फटाखों की लड़ियां फूटने लगी तो आकाश में भी पटाखे रंग बिरंगी छटा बिखेरने लगी। जगह जगह चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान कहीं उन्हें लड्डुओं से तौला गया तो कहीं धान से। ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर भी विभिन्न संगठनों ने उनका गुलदस्ता और महामाला से स्वागत किया।

अपने स्वागत से अभिभूत कैबिनेट मंत्री भी खुली गाड़ी से ट्रांसपोर्ट नगर से सीतामढ़ी चौक तक रोड शो किया और चुनाव में जीत दिलाने वाले कोरबा की जनता का आभार जताया।

रोड शो के पहले कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन मीडिया से रूबरू हुवे और कोरबा की जनता का आभार जताते कहा की धनबल और जनबल की लड़ाई में जनता ने जनबल को चुना जिसकी वजह से कोरबा में कमल खिला। उन्होंने कहा मंत्रियों के विभाग का निर्धारण होने के बाद छग के विकास में काम होगा। घोषणा पत्र में किए वादों में से कुछ वादों पर मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है।

डबल इंजन की सरकार से अब छग की जनता को कितना लाभ होगा इस सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा की छग की जनता को दोनो सरकार की योजना का लाभ मिलेगा, छग अब भ्रष्टाचार मुक्त भी होगा, योजनाओं का लाभ मिलेगा और तेज गति से विकास भी होगा।

इस बीच कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री को धन्यवाद देते कहा की अमित शाह जी ने चुनावी सभा लेकर उन्हें भूमिपुत्र बताते जिताने की अपील की थी और मेरा उज्ज्वल भविष्य बनाने की बात कही थी जिसे उन्होंने कैबिनेट मंत्री बनाकर पूरा किया अब मैं भी कोरबा की जनता से जो वादा किया हूं उसे प्राथमिकता के साथ पूरा करने की कोशिश करूंगा।