कोरबा न्यूज़

कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में गौ तस्करी का मामला, आधी रात को किया जा रहा था गौ तस्करी

  • गौ सेवको को देख गाय से भरी पिकअप छोड़ भाग निकले तस्कर

कोरबा (कोरबा वाणी)- मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाथा मे स्थानीय ग्रामीण और गौ सेवको ने गौ तस्करी करते हुए एक पिकअप गाड़ी कों पकड़ा है जिसमे तस्करी की जा रही 12 गाय भरी गई थी। 2 पिकअप वाहन और 1 कार में तस्कर आए थे। जिनमे से 1 पिकअप वाहन को बहादुरी के साथ गौ सेवकों द्वारा पकड़ा गया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सभी तस्कर दूसरे पिकअप वाहन और कार में भागने में सफल हो गए। तस्करी में शामिल तीनों वाहन झारखण्ड पासिंग के है।

दरअसल ग्राम पाथा के ग्रामीणों ने आधी रात को झारखंड पासिंग की 3 गाड़ियों के क्षेत्र में बेवजह घूमते देखा। ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर गौ सेवकों कों सुचना दी। सूचना पर गौ सेवक ग्राम पाथा पहुचे और वाहनो कों पकडने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों और गौ सेवको ने देखा की 10 से 15 की संख्या में आए गौ तस्करों के पास धारदार हथियार है। बावजूद गौ सेवकों ने बहादुरी के साथ उन्हें रोकने का प्रयास किया। गौ सेवको को देखकर गौ तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गाय से भरी 1 पिकअप को छोड़ अपनी जान बचाकर तस्करी मे शामिल दूसरे पिकअप और 1 कार में भाग निकले। गाय से भरी 1 पिकअप वाहन को गौ सेवको ने पकड़ लिया। पकड़े गए पिकअप से 12 गाय बरामद किया गया। इसकी सूचना गौ सेवको ने डायल 112 कों दी और पिकअप समेत गायों कों ट्रेक्टर कि मदद से बांगो थाना लाया गया।

बरामद गायों में 2 गायों की मौत हो चुकी थी क्योंकि तस्करी किए जा रहे गायों को बडी बेरहमी से रस्सी से पैर और गले कों बांधा गया था। बचे गायों को गौ सेवकों ने पिकअप से उतारकर उनके पैर और गले से रस्सी काटी और पशु चिकित्सकों कों बुलाकर उनका इलाज कराया।

बागों पुलिस ने मामले कों गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू क़र दी और जल्दी ही गौ तस्करों और पिकअप मालिक पर कार्रवाई कि बात कही है।