कोरबा न्यूज़

80 फीसदी जिलों में मनरेगा लोकपाल नहीं, नियुक्ति नहीं हुई तो केन्द्र से नहीं मिलेगा फंड

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-मनरेगा के लिए लोकपाल एप लांच हुआ है। जिसके शुभारंभ मौके पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने विभिन्न जिलों में लोकपाल की नियुक्ति नही होने पर चिंता जाहिर की थी। समाचार एजेंसी के अनुसार इसके बाद केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने रविवार को यह जानकारी दी है कि केंद्र सरकार अगले वित्त वर्ष से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए उन राज्यों को धनराशि (फंड) नहीं देगी जिनके योजना के अमल वाले 80 प्रतिशत जिलों में मनरेगा लोकपाल नियुक्त नहीं हैं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया गया है कि लोकपाल एप का इस्तेमाल करते हुए मनरेगा को और अधिक पारदर्शी बनाने में वे केंद्र सरकार के साथ सहयोग करें। बता दें कि नियुक्त लोकपाल के पास मनरेगा के तहत शिकायत व इससे संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है।