कोरबा न्यूज़

कोरबा के नए कलेक्टर होंगे अजीत बसंत, 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं अजीत बसंत

कोरबा (कोरबा वाणी)-  बुधवार को देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना और कार्य में बदलाव किया है। इस तबादला से कई जिलों के कलेक्टर प्रभावित हुए हैं जिनमे कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार भी हैं जिन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। उनकी जगह अब कोरबा जिले की कमान सौंपी गई है आईएएस अजीत बसंत को।

मूलतः बिहार के रहने वाले अजीत वसंत अब छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा जिले के जिलाधीश की कमान संभालेंगे। इससे पहले 2013 बैच के ये आईएएस अफसर नारायणपुर जिले में कलेक्टर थे, बतौर कलेक्टर मुंगेली, नारायणपुर के बाद ये इनका तीसरा जिला होगा। इसके पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत राजनादगांव जिले के मानपुर-मोहला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जांजगीर-चापा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी, राज्य शासन के भौमिकी तथा खनि कार्य विभाग के संचालक, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में अपर कलेक्टर तथा राजनांदगांव में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के रूप पदस्थ थे।