कोरबा न्यूज़

DSPM थर्मल पॉवर प्लांट में तैनात महिला सैनिक के स्कूटी के निचे बैठा था अजगर, स्नैक रेस्क्यूअर ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

कोरबा (कोरबा वाणी) – कोरबा जिले के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में एक महिला सुरक्षाकर्मी के खड़ी स्कूटी के नीचे विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठ गया। जब महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी ऑफ हुई और वह घर जाने के लिए स्कूटी के पास पहुंची तो उसे स्कूटी के नीचे कुंडली मारे बैठे अजगर दिखाई दिया। जिसे देखकर वह डर गई। डर के साए में ही उसने मुख्य गेट में तैनात पुरुष सुरक्षाकर्मी को जानकारी दी। जिसके बाद स्नैक रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया।

मौके पर पहुंचकर स्नैक रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी ने अजगर का रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान खतरा महसूस होने पर अजगर रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी पर ही हमला करने लगा। आखिरकार स्नैक रेस्क्यूअर ने 9 फीट लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर काले रंग के हवादार बैग में डाला। अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सांस ली।