महराजगंज में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- कोरोनाकाल में भी भारत के आत्मविश्वास को चोंट पहुंचाने वाले ये घोर परिवारवादी लोग यूपी को सशक्त नहीं बना सकते
महराजगंज(कोरबा वाणी)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को उत्तरप्रदेश के महराजगंज में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्कूल के पीछे मैदान में जनसभा हुई। उन्होंने इशारों में ही विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। समाचार एजेंसी के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनाकाल में भी भारत के आत्मविश्वास को चोंट पहुंचाने वाले ये घोर परिवारवादी लोग भारत को मजबूत और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते। भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनाना है। देश के सबसे बड़े राज्य होने से उत्तरप्रदेश की यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। भारत के वैज्ञानिकों की बनाई कोरोना वैक्सीन पर हर भारतीयों की तरह इन घोर परिवारवादियों को भी गौरव होना चाहिए था, लेकिन इन्होंने देश के गरीबों को भड़काने का प्रयास किया। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में उत्तरप्रदेश में कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए। गरीब और मध्यम वर्ग के सफर को आरामदायक बनाने के लिए सड़कें बनवाई हैं, एक्सप्रेस वे बनवाएं है, आधुनिक ट्रेनें चलवाई है, किसानों के लिए स्पेशल किसान रेल चलाई है, ताकि किसान अपना माल दूसरे शहरों में बेचने के लिए तुरंत पहुंच सके। हमने किसानों की नहीं बल्कि गरीबों की भी चिंता की। कोरोना से उपजे संकट के हालात में कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं सोए, इसके लिए उत्तरप्रदेश में राशन उपलब्ध कराया।