कोरबा न्यूज़

श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने एवं अपने जीवन में उतारने से मिलती है पुण्य की प्राप्ति – रजनीश देवांगन (भाजपा नेता)

कोरबा (कोरबा वाणी)- नेहरू नगर भैंसखटाल में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समस्त सार्वजनिक रूप से आयोजित किए गए हैं। कथा व्यास पर पंडित बालकृष्ण पांडेय जी उमरेली वाले है। कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र रजनीश देवांगन ने व्यास पीठ पर आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने से निश्चित तौर पर सुख समृद्धि और आत्म संतुष्टि मिलती है साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है। आज संपूर्ण भारतवर्ष में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी की अयोध्या में मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा होने की गूंज ने देश को राममय हो गया है। धर्म संस्कृति की ज्ञान होना अति आवश्यक है श्रीमद् भागवत कथा में हमें सीख मिलती है कि हमें अपने मानव जीवन में लोगों से कैसा व्यवहार करना चाहिए श्री कृष्णा और सुदामा की जीवन गाथा आज भी लोगों में भाव प्रकट करती है करुणा की भाव इससे सिद्ध होता है कि हमें भी दया प्रेम भाव अनुशासन परोपकार की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण संत समाज उपस्थित थे।