कोरबा न्यूज़

छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सफल आयोजन के लिए रखी गई अहम बैठक, बैठक में शामिल होने सचिन पायलट का प्रथम कोरबा आगमन, प्रथम कोरबा आगमन पर भव्य स्वागत

कोरबा (कोरबा वाणी)- 8 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ प्रवेश करेगी जो रायगढ़ खरसिया होते हुए 12 फरवरी को कोरबा पहुंचेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सफल आयोजन के लिए कोरबा के कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार देर शाम को एक अहम बैठक रखी गई। बैठक में शामिल होने के लिए एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पहली बार कोरबा पहुंचे। प्रथम कोरबा आगमन पर टीपी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में सचिन पायलट का भव्य स्वागत किया गया।

एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के स्वागत के बाद बैठक प्रारंभ हुई जिसमे सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुवे। बैठक में चर्चा की गई की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सके और उसे सफल बना सकें।

बैठक के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य बताते सचिन पायलट मीडिया से रूबरू हुवे और कहा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है क्योंकि राहुल गांधी देश के पीड़ित, शोषित सबकी आवाज बनने का काम कर रहे है ताकि हमारे श्रमिक, नवजवान, महिलाएं सबको न्याय मिले। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते कहा की केंद्र सरकार केवल प्रोपेगेंडा कर रही है जबकि धरातल में महंगाई के मुद्दे, बेरोजगारी के मुद्दे हैं। केंद्र सरकार भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डरी हुई है इसलिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी के नेताओ को दबाने और कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की भावना से काम करने का भी आरोप लगाते कहा की प्रजातंत्र में हार जीत होते रहती है लेकिन ईडी के 95% छापे और नोटिस केवल विपक्ष के नेताओं पर हो रहे हैं जो डराने या दबाने के लिए किए जा रहे हैं।