कोरबा पुलिस ने नशीले इंजेक्शन, शराब, गांजा, कबाड़, डीजल चोरी जैसे अवैध कारोबर पर किया ताबड़तोड़ कार्यवाही, ढाई दर्जन से अधिक आरोपियों को भेजा गया जेल
कोरबा (कोरबा वाणी)- कोरबा जिले के नए पुलिस कप्तान एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम शुरू कर दी है। जिसके तहत जिले के सभी थाना चौकियों को अलर्ट जारी कर निर्देशित किया गया की अपने अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जाए। एसपी के निर्देश के बाद जिले की पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है।
इसी निर्देश के तहत कोरबा जिला पुलिस ने 14 फरवरी को जिले में होने वाली सभी तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में पुलिस को अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ में व्यापक स्तर पर सफलता मिली है।
इसी ताबड़तोड़ कार्यवाही में पुलिस को पंकज शर्मा नामक व्यक्ति से 840 नग मादक एंपुल मिली है जिसकी जप्ती बनाकर उसे और उसके 5 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह शराब की अवैध बिक्री करने के 24 मामले में पुलिस ने कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 609 लीटर शराब जप्त हुई है जिसमें 588 लीटर महुआ शराब,107 पाव देसी शराब और 10 पाव अंग्रेजी शराब शामिल है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा एक व्यक्ति और उसके 5 साथियों से साढ़े 6 किलो गांजा पकड़ा गया है जिन्हे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अवैध रुप से कबाड़ का व्यवसाय करने वालों पर भी कार्यवाही की है जिसमे 6 मामलों में 32 टन कबाड़ पकड़ाया है। जिसे जप्त किया गया है साथ ही कबाड़ की सात दुकानों को सील कर 9 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
औद्योगिक जिला होने की वजह से जिले में डीजल चोर भी सक्रिय है जो खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी कर कम दाम में डीजल बेचते हैं, उन डीजल चोरी पर भी कार्यवाही करते 1500 लीटर चोरी का डीजल पकड़ा गया है जिसमें 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।