कोरबा न्यूज़

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने ग्राम पंचायतों, स्कूलों, हॉट-बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगेगा शिविर,आपके द्वार आयुष्मान अभियान की हुई शुरूआत, हेल्थ कार्ड से पांच लाख रूपये तक का मिलेगा मुफ्त ईलाज,हेल्थ कार्ड बनाने 15 अक्टूबर 2022 तक चलेगा विशेष अभियान

कोरबा(कोरबा वाणी)-स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से निःशुल्क ईलाज की जानकारी देने और सभी लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के च्वाईस सेंटर सहित ग्राम पंचायतों, स्कूलों, थाना, हॉट-बजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाये जायेंगे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नागरिकों के हेल्थ कार्ड बनाने एक अगस्त से आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण की शुरूआत हो गयी है। हेल्थ कार्ड से पांच लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज कराने की सुविधा प्राप्त होती है। सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोडे ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने एवं योजनांतर्गत निःशुल्क ईलाज की जानकारी का लोगों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। निःशुल्क ईलाज की योजना के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तथा शिविर स्थलों पर हितग्राहियों को लाने के लिए मितानिन, ग्राम पंचायत सचिव एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सतत रूप से सहयोग करते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने कार्य पूरा करेंगे। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 1455 में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सीएमएचओ कार्यालय, शासकीय एवं निजी पंजीकृत अस्पताल में आयुष्मान मित्र से संपर्क कर सकते है। सीएमएचओ ने छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. बी. बोडे ने बताया कि अभी तक जिले में कुल छह लाख 61 हजार हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। डॉ बोडे ने छूटे हुए हितग्राहियों से अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंजीयकृत निजी अस्पताल में आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।

स्वयं पंजीयन कर बना सकते है आयुष्मान कार्ड- आयुष्मान भारत योजना के तहत आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण में हितग्राही स्वयं वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सेतु डॉट पीएमजेएवॉय डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीयन करके आयुष्मान कार्ड बना सकते है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में 46 शासकीय एवं 17 निजी अस्पताल पंजीयकृत है। सितम्बर 2018 से अब तक 94 हजार 779 लोगों ने इस योजना से लगभग 85 करोड़ रूपये तक का निःशुल्क ईलाज करवा चुके है। योजना अंतर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना एवं राशन कार्डधारी समस्त परिवार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार की श्रेणी में शामिल है।