कोरबा न्यूज़

मिशन क्लीन सिटी के नोडल अधिकारी डॉ संजय तिवारी कर रहे परेशान, झूठे मामले में फंसाकर काम से निकालने का प्रयास: सपना बनवाले

  • मणिकंचन केंद्र वैशाली नगर की सुपरवाइजर ने लगाया नगर निगम के स्वास्थ्य एवं मिशन क्लीन सिटी के नोडल अधिकारी के खिलाफ कई गंभीर शिकायत
  • मामले में निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग

कोरबा (कोरबा वाणी)- नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं मिशन क्लीन सिटी के नोडल अधिकारी डॉ संजय तिवारी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके द्वारा परिचित महिला विजय लक्ष्मी तिवारी जो किसी भी सेंटर की सुपरवाइजर नहीं है उन्हें कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, उनके ही लिए विभिन्न सेंटरों के सुपरवाइजरों को परेशान करके काम से निकाला जा रहा है। पूर्व में कई सेंटर के सुपरवाइजर डॉ संजय तिवारी के मनमानी का शिकार हो चुके हैं और अब मुझे झूठे मामले में फंसाकर काम से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त कथन शनिवार को कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में मणिकंचन केंद्र वैशाली नगर की सुपरवाइजर सपना बनवाले ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने डॉ संजय तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सेंटर में वर्ष 2021 में गौठान खुला था। जहां कार्यरत सभी महिला कर्मचारी दीदी लोगों को जो भी पैसा मिल रहा था आपस में बंट रहा था। अब गौठान बंद हो चुका है तो डॉ संजय तिवारी द्वारा महिला कर्मचारियों को भड़काकर या दबाव बनाकर पैसा नहीं मिला है कहने को बोला जा रहा है। जो पैसा मिला है बोलकर सही जानकारी दे रहे हैं उनका हाजिरी का एप “निष्ठा” को बंद कर दिया गया है। इस तरह जबरन झूठा आरोप लगवाकर काम से निकलवाने के लिए फंसाया जा रहा है। डॉ संजय तिवारी मिशन क्लीन सिटी के नोडल अधिकारी है लेकिन गौठान का जबरन मामला बनाकर गौठान से जुड़े सभी दस्तावेज छिनकर जांच कर रहे हैं। यदि गौठान के मामले में जांच करनी भी हो तो गौठान के नोडल अधिकारी को करना चाहिए। वहीं इस मामले में डॉ संजय तिवारी के खिलाफ निष्पक्षता से जांच और कार्यवाही होनी चाहिए जो अपने फायदे के लिए सुपरवाइजरों को काम से निकाल रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सुपरवाइजर माधुरी राठौर समेत अन्य महिला कर्मी भी उपस्थित थे।

स्वच्छता कमांडो से कराया जा रहा घर का काम

सपना बनवाले व अन्य महिला कर्मियों ने डॉ संजय तिवारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपने परिचितों को काम पर लगाने और विजय लक्ष्मी तिवारी को विशेष ध्यान देकर काम पर रखने के साथ ही स्वच्छता कमांडो से अपने घर पर काम कराते हुए उनका शोषण व शासन के रकम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।