राजिम के त्रिवेणी संगम पर 31.12 करोड़ से बनाए लक्ष्मण झूले का सीएम ने किया लोकार्पण, कहा- राजिम को संवारने का काम हमारी सरकार ने किया
कोरबा(कोरबा वाणी)-महानदी, पैरी और सोंढूर के पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर 15 दिनों तक चलने वाले श्रद्धा-भक्ति और आस्था के छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस त्रिवेणी संगम पर 31.12 करोड़ से बनाए लक्ष्मण झूले का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राजिम को संवारने का काम हमारी सरकार ने किया है। प्रदेश का सुप्रसिद्ध तीर्थ राजिम एक शहर नहीं बल्कि आध्यात्म, धर्म और हमारी गौरवशाली संस्कृति का संगम है। आने वाले समय राजिम माघी पुन्नी मेला को और अधिक भव्यता देने नए मेला स्थल के लिए 54 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला निर्माण समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मेले स्थल का तेजी से विकास किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। राजिम माघी पुन्नी मेला में इस साल 10 लाख श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म और आस्था के संगम में डुबकी लगाई।