स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: पहली बार सभी शहरी वार्डों में स्वच्छता का होगा मुआयना, उन शहरों व कस्बों के नाम भी उल्लेख होंगे, जहां सर्वाधिक गंदगी
नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 लांच हो गया है। करीब 3 हजार से अधिक कार्यकर्ता देश के हर छोटे व बड़े शहरों में जाकर स्वच्छता का आंकलन लगाने सर्वेक्षण करेंगे। समाचार एजेंसी के अनुसार पहली बार शहरी वार्डों में स्वच्छता का मुआयना होगा। उन शहरों व कस्बों के नाम भी उल्लेख होंगे जहां सर्वाधिक गंदगी है। ऐसे में इस बार स्वच्छता की रैकिंग में सर्वोत्तम और उत्तम प्रदर्शन करने वाले शहरों के नाम ही सामने नहीं आएंगे, बल्कि उन नामों का भी उल्लेख यिका जाएगा जो रैकिंग में निचले पायदान पर होंगे। इसके पीछे का उद्वेश्य बस इतना ही है कि शहरों में रहने वाले लोग जागरूक हो सकें और अपने स्थानीय निकाय प्रशासन पर स्वच्छता के लिए दबाव बना सकें। जनभागीदारी पर ज्यादा जोर इस बार के सर्वेक्षण में जनभागीदारी पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। स्थानीय निकायों के युवाओं को इसका हिस्सा बनाया जा रहा है। शहरी जीवन को आसान और बेहतर बनाने के लिए निश्चित मानकों पर खरा उतरना जरूरी है, जिसमें स्वच्छता को उच्च प्राथमिकता दी गई है।