कोयले की आयात से बिजली उत्पादन हुआ महंगा, कोल ब्लाकों से उत्पादन बढ़ाने पर केन्द्र का फोकस
नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-मांग के अनुरूप आपूर्ति बनी रहे इसके लिए केन्द्र सरकार निजी क्षेत्र से भी कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है। समाचार एजेंसी के मुताबिक कोल ब्लाकों से उत्पादन बढ़ाने पर केन्द्र का फोकस है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बदलते दौर में कोयले की आयात से बिजली उत्पादन काफी महंगा हो गया है। इसी वजह से कोल ब्लाक लेकर समय पर उत्पादन नहीं करने वाली कंपनियों से कोल ब्लॉक को वापस लेने में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इसे भी अगले 8 वर्षों में कोयला उत्पादन में 63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को लेकर केन्द्र सरकार कड़े फैसले लेने से नहीं चूकेगी। बता दें कि संसदीय समिति ने सौ करोड़ टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को लेकर सीआइएल को ज्यादा गंभीर होने को कहा है।