ट्रांसपोर्टर अंशु पलेरिया का आरोप: कई तरह के अवैधानिक कामों में लिप्त मनीष राठौर खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बता करता है ब्लैकमेल
कोरबा(कोरबा वाणी)-बिलासपुर के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता लेकर कोरबा निवासी ट्रांसपोर्टर अंशु पलेरिया ने कहा कि कई तरह के अवैधानिक कामों में लिप्त मनीष राठौर खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बता ब्लैकमेल करता है। उसका आरटीआई कार्यकर्ता बनना लोगों के हित मेंं नहीं बल्कि अपना स्वहित साधने में है और इसी में वह शुरू से लगा है। वह रेलवे, सिनोस्फीयर, मुरूम, गिट्टी, पत्थर के अवैध खनन कर परिवहन व उपयोग भी करते आ रहा है।
अंशु पलेरिया ने कहा कि भयादोहन कर रकम वसूली के लिए झूठी शिकायतें कर परेशान करने के रवैये से कई लोग परेशान हैं। दूसरी ओर इससे कोरबा जैसे शांत माहौल भी खराब हो रहा है। पत्रकार वार्ता में यह मांग भी हुई कि मनीष राठौर के सभी तरह के कामकाज की जांच हो। उसके आय की भी जांच की जाए तो अपने आपको ईमानदार बताकर दूसरे पर कीचड़ उछालने वाले मनीष राठौर का सच सामने आ जाएगा। मनीष राठौर पहले उसका मित्र भी रहा है। इस दौरान दोनों की एक वीडियो की एडिटिंग कर गुमराह भी किया जा रहा है। कार का जलता हुआ वीडियो दिखाकर सोची-समझी साजिश के तहत उसे फंसाया गया है। जबकि ऐसा वीडियो कहीं भी नजर नहीं आया है जिसमें वह कार को आग के हवाले करता दिखाई दे रहा है। अगर मनीष राठौर के अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में लगाए आरटीआई से किसका भला हुआ है, किसे फायदा पहुंचा है इसकी भी जांच हो तो यह पता चल जाएगा कि केवल स्वहित के लिए यह सब कुछ हुआ है। यहां बताना होगा कि एक दिन पहले मनीष राठौर ने रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता लेकर अंशु पलेरिया की जिला प्रशासन से सांठगांठ का आरोप लगाया था। इस पर भी अंशु ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि अब मनीष राठौर प्रशासन-पुलिस पर उंगली उठा रहा है। अपने लाभ के लिए ही वह इस हद तक गिर चुका है।