कोरबा न्यूज़

दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा खंडित करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर गोंगपा का विरोध प्रदर्शन कल

कोरबा(कोरबा वाणी)-बांगो थाना क्षेत्र के गुरसिया चौक पर स्थापित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुप्रीमो रहे दादा हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा खंडित करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर गोंगपा ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 22 फरवरी को धरना देने का ऐलान किया है। 28 फरवरी को चक्काजाम की चेतावनी भी दी गई है।
गुरसियां में गोंगपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यहां बताना होगा कि बीते दिनों अज्ञात असामाजिक तत्वों ने दादा हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। शिकायत पर बांगो थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। लेकिन अब तक आरोपियों की पहचान नहीं होने से गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसी के विरोध में गोंगपा ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत धरना व चक्काजाम का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में दादा हीरासिंह मरकाम का अलग प्रभाव रहा है। वे अविभाजित मध्यप्रदेश में पाली-तानाखार विधानसभा से विधायक भी थे। जंल, जंगल, जमीन और आदिवासियों के हितों व रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत थे।
आपसी प्रेम और सौहाद्र्र बिगाडऩे वालों को नही बख्शा जाए: डॉ. महंत
दादा हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा खंडित करने के मामले में हो रही जांच की विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर व एसपी से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दादा हीरासिंह के प्रति सभी समाज के लोग आस्था रखते हैं। आपसी प्रेम और सौहाद्र्र बिगाडऩे वालों बख्शा नहीं जाए।