पैरों से दिव्यांग भागीरथी महंत को मिला ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल मिलने से भागीरथी हुआ खुश
कोरबा (कोरबा वाणी) – सोमवार को समाज कल्याण विभाग कोरबा के द्वारा जमीन पर रेंगकर कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग जन ग्राम पड़निया निवासी भागीरथी महंत को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। 62 वर्षीय भागीरथी महंत 80 प्रतिशत दिव्यांग श्रेणी का है जो पैर से दिव्यांग है।
दरअसल उम्रदराज होने की वजह से दोनों हाथों और पैरों की सहायता से जमीन में रेंगना भागीरथी की मजबूरी थी और उसके पास ट्राइसाइकिल नहीं होने की स्थिति में उसका कहीं आना जाना भी संभव नहीं था। आज इसी समस्या के निजात के लिए भागीरथी कलेक्ट्रेट पहुंचा और ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन किया। भागीरथी की स्थिति को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने तुरंत भागीरथी को ट्राइसाइकिल प्रदान किया जिसे पाकर दिव्यांग भागीरथी खुश हो गया और समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया।
वहीं समाज कल्याण विभाग कोरबा के उप संचालक सिनीवाली गोयल ने बताया कि छग सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यागजनों को मोटराइज्ड बैटरी युक्त ट्राई साइकिल प्रदान किया जा रहा है ताकि दिव्यांगजन लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं हो और आज इसी योजना से दिव्यांग भागीरथी को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है।