कोरबा न्यूज़

शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ युवा अभिव्यक्ति एवम पुरस्कार वितरण समारोह, आनंद मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

कोरबा (कोरबा वाणी)-शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को वार्षिक उत्सव युवा अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अजीत बसंत, (आई ए एस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वार्षिक उत्सव छात्र संघ के नेतृत्व में आयोजित किया जाता है।

छात्र संघ की संयोजक डॉ पापिया चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि इस वर्ष जनजातीय परंपरा के थीम पर आयोजित किया गया है। छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधीश अजीत बसंत जी ने कहा कि इस तरह का आयोजन छात्राओं के विकास में सहायक रहती है। आगे अजीत बसंत जी ने छात्राओं के साथ रूबरू होकर प्रतियोगिताओं की तैयारी से लेकर होने वाली तकलीफों के बारे में विस्तार के वार्तालाप कर छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया। प्राचार्य राजेंद्र सिंह ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के अटल बिहारी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के प्रवीण्य सूची में महाविद्यालय के वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय के 12 छात्राओं को स्थान प्राप्त हुआ है। वार्षिक उत्सव में सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया है साथ ही महाविद्यालय स्तर के सर्वोच्च अंक एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थान पाने वाले को छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित विकास अग्रवाल भी समारोह में उपस्थित रहे एवं छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एलुमिनी की सदस्य, जनभागीदारी समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत जनजातीय परंपरा के अनुसार मुख्य अतिथि का हाथ धुलाकर, टीका कर किया गया। जनजातीय नृत्य कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं बैच लगाकर किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल आनंद मेले में लगाया गया जिसका लुफ्त अतिथियों द्वारा उठाया गया।

समारोह का संचालन डॉ विनोद कुमार साहू द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अमिता सक्सेना द्वारा किया गया ।